लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि उ0प्र0 में अपराधों का ग्राफ लगातार बढने से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार के संरक्षण में अपराधियों की कोई नई खेप तैयार हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कई बार घोषणाएं की गयी हैं कि अपराधियों को या तो जेल में रहना होगा अन्यथा उन्हें दुनिया छोडनी पडेंगी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल में लाने का काम प्रदेष की पुलिस निश्चित रूप से कर रही है और अपराधियों को दुनिया से गोली के माध्यम से विदा भी कर रही है परन्तु अपराधों का ग्राफ विगत सरकार की अपेक्षा कम होेने का नाम नहंीं ले रहा है। इस सम्बन्ध में भी सरकार को सोचना होगा क्योंकि ऐसा लगता है कि कुछ अपराधियों को छोडकर निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है जैसी कि विभिन्न जनपदों से सूचनाएं मिल रही हैं। डाॅ0 अहमद ने कहा कि विगत 1 वर्ष में बनारस, गोरखपुर आदि वी0आई0पी0 नगरों से लेकर सुदूर जनपदों तक लूट की घटनाएं चर्चा का विषय रहीं हैं। महिला सषक्तीकरण की वाहवाही लूटने वाली सरकार के शासन काल में बेटियां ही सुरक्षित नहीं है
इस सन्दर्भ में प्रतिदिन के समाचार पत्र प्रमाण के लिए काफी हैं। राजधानी लखनऊ से पडोंस के जनपद बाराबंकी के हैदरगढ में बस में सवार यात्रियों के बीच में व्यापारी को गोली मारी जाती है और जिला प्रषासन के हाथ खाली हैं। यह सभी घटनाएं ऐसा विष्वास दिलाती है कि अपराधियों की कोई नई नर्सरी सत्ता के संरक्षण में पनप रही है। रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 को अपराधों की बाढ में तबाह होने से बचाना अति आवष्यक है और प्रदेष के मुख्यमंत्री ने यदि शीघ्र ही इस सन्दर्भ में प्रभावी कदम नहीं उठाये और अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरना प्रदर्षन करके प्रदेष के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगें